जयपुर: राजस्थान भाजपा के वयोवृद्ध नेता सुंदरलाल "काका" का निधन हो गया है. उन्होंने SMS अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली. मेडिकल ICU में काका का इलाज चल रहा था.
सुंदरलाल ‘काका’ शेखावाटी क्षेत्र के कद्दावर नेता और 7 बार के विधायक रह चुके थे, झुंझुनूं के सूरजगढ़ और पिलानी विधानसभा क्षेत्र से काका सुंदरलाल 7 बार विधायक रहे थे. वे 2 बार केबिनेट मंत्री, 1 बार राज्य मंत्री व एक बार संसदीय सचिव भी बने.
शेखावाटी में काका सुंदरलाल जनाधार वाले नेता माने जाते थे. वे क्षेत्र के अकेले ऐसे नेता थे जो कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों से विधायक रहे. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले झुंझुनूं जिले में कमल खिलाने का श्रेय काका सुंदरलाल को ही जाता है.
वर्ष 2018 के बाद उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मना किया था. एससी आयोग के चेयरमैन रह चुके काका सुंदरलाल के भाजपा सहित हर दल के नेताओं से अच्छे संबंध थे.
#Jaipur: राजस्थान भाजपा के वयोवृद्ध नेता सुंदरलाल "काका" का निधन
— First India News (@1stIndiaNews) September 13, 2024
SMS अस्पताल में उपचार के दौरान ली अंतिम सांस, मेडिकल ICU में चल रहा था काका का इलाज...#RajasthanWithFirstIndia #SundarlalKaka @BJP4Rajasthan @BJP4India @ml_vikas pic.twitter.com/yKDpJNP8xc