उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गणेश जी की शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी, शहर भ्रमण पर निकले बप्पा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गणेश जी की शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी, शहर भ्रमण पर निकले बप्पा

जयपुरः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे है. उन्होंने यात्रा को हरी झंडी दिखाई है. साथ ही उपराष्ट्रपति ने मुख्य रथ की आरती की. इस दौरान जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा,राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी सहित जयपुर ग्रेटर निगम मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर मौजूद भी रहे. 

इसके साथ ही भगवान श्रीगणेश शहर भ्रमण पर निकल गए है. शोभा यात्रा मोती डूंगरी मंदिर से एमडी रोड, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, नाहरगढ़ रोड होते हुए गढ़ गणेश मंदिर पहुंचेगी. 



शाही लवाजमे के साथ गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकली जा रही है. महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में कार्यक्रम हो रहा है. शाही लवाजमे में 38 बड़ी झांकियां समेत कुल 90 झांकियां शामिल है. झांकी में सबसे आगे लाल बाग के राजा ढोल-ताशों की टोली चलेगी. रथ पर विराजमान श्रीगणेशजी के शोभायात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़ों, जिया बैंड, विष्णु बैंड, सुंदर बैंड, दि शंकर बैंड, किशोर बैंड की प्रस्तुति आकर्षक का केंद्र होगी.