नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति का इस्तीफा मंजूर किया. राज्यसभा की कार्यवाही में जगदीप धनखड़ के इस्तीफे का मुद्दा उठा. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई. जगदीप धनखड़ आज राज्यसभा नहीं गए. इससे पहले खबर सामने आई थी कि धनखड़ इस्तीफे पर पुनर्विचार नहीं करेंगे.
धनखड़ ने परिवार से सहमति के बाद इस्तीफा दिया. जगदीप धनखड़ विदाई भाषण भी नहीं देंगे. आपको बता दें कि सोमवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दिया. जगदीप धनखड़ ने एक्स पर इस्तीफे की जानकारी दी. जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति को इस्तीफे की चिट्ठी भेजी. 2027 तक जगदीप धनखड़ का कार्यकाल था.
जगदीप धनखड़ 2022 में देश के उपराष्ट्रपति बने थे. लिखा-’सांसदों के स्नेह और विश्वास के लिए आभार’ जताया. ’राष्ट्रपति, पीएम मोदी, कैबिनेट का आभार’ जताया. ’स्नेह और सम्मान के लिए सांसदों का धन्यवाद’दिया. ’भारत की अभूतपूर्व उपलब्धियों पर गर्व’ है. पीएम मोदी का समर्थन और सहयोग अमूल्य है. मैं तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं.