विधानसभा में कल सुबह 11बजे प्रश्न काल से शुरुआत, कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जाएगा

विधानसभा में कल सुबह 11बजे प्रश्न काल से शुरुआत, कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जाएगा

जयपुर : विधानसभा में कल सुबह 11बजे प्रश्न काल से शुरुआत होगी. कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जाएगा. मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, BAC के  8वें प्रतिवेदन का उपस्थापन करेंगे.

बता दें कि इस बार राजस्थान विधानसभा का सत्र बेहद हंगामेदार रह सकता है. विपक्ष ने कईं मुद्दों को लेकर सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने का प्लान बनाया है. जिले-संभाग समाप्त करने और इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा जैसे कईं फैसलों को लेकर कांग्रेस सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है.

तो वहीं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अगुवाई में सत्ता पक्ष ने विपक्ष के हमलों का जवाब देने की तैयारी कर ली है. हालही में हुई बीजेपी की विधायक दल बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंत्रियों को तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए. विधायकों से कहा कि सरकार की उपलब्धियां अनेक है इनके जरिए विपक्ष के हमलों के माकूल जवाब दिए जाए.