मुंबई : फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई और राजस्थान पुलिस ने विक्रम भट्ट को गिरफ्तार किया है. मुंबई के यारी रोड इलाके के गंगा भवन अपार्टमेंट से पकड़ा है.
बांद्रा कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए राजस्थान पुलिस अप्लाई करेगी. 17 नवंबर को विक्रम भट्ट समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. उदयपुर पुलिस ने गत हफ्ते लुकआउट नोटिस जारी किया था.
उदयपुर के एक व्यापारी से 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. व्यापारी की पत्नी की बायोपिक बनाने के नाम पर रुपए लिए थे.