नई दिल्लीः कनाडा में हिंदू मंदिर परिसर में हिंसक घटना के बाद अब मामले पर विदेश मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है. मंदिरों पर हमला ना हो यह कनाडा सरकार की जिम्मेदारी है. चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं.
सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए. हमे भी उम्मीद है कि हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा. हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के बारे में गहराई से चिंतित है.
बता दें कि कनाड़ा में खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदु मंदिर में हमला किया. और वहां मौजूद भक्तों से हाथापाई की. इस दौरान उन पर डंडे भी चलाए गए. जिसके बाद अब विदेश मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है.
कनाडा में हिंदू मंदिर परिसर में हिंसक घटना
— First India News (@1stIndiaNews) November 4, 2024
मामले पर विदेश मंत्रालय ने चिंता जाहिर की, 'मंदिरों पर ना हो हमला यह कनाडा सरकार की जिम्मेदारी, चरमपंथियों और अलगाववादियों...#Canada #FirstIndiaNews #HinduTemplesAttacked @MEAIndia pic.twitter.com/gVuS3zePZf