कनाडा में हिंदू मंदिर परिसर में हिंसक घटना, मामले पर विदेश मंत्रालय ने जाहिर की चिंता

कनाडा में हिंदू मंदिर परिसर में हिंसक घटना, मामले पर विदेश मंत्रालय ने जाहिर की चिंता

नई दिल्लीः कनाडा में हिंदू मंदिर परिसर में हिंसक घटना के बाद अब मामले पर विदेश मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है. मंदिरों पर हमला ना हो यह कनाडा सरकार की जिम्मेदारी है. चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं. 

सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए. हमे भी उम्मीद है कि हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा. हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के बारे में गहराई से चिंतित है. 

बता दें कि कनाड़ा में खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदु मंदिर में हमला किया. और वहां मौजूद भक्तों से हाथापाई की. इस दौरान उन पर डंडे भी चलाए गए. जिसके बाद अब विदेश मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है.