नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर चल रही संन्यास की अटकलों पर अब विराम लगता नजर आ रहा है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि दोनों खिलाड़ी फिलहाल वनडे से संन्यास नहीं ले रहे हैं और अभी भी टीम का हिस्सा बने हुए हैं.
पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि विराट और रोहित अक्टूबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं. इससे उनके विदाई मैच को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई थीं. हालांकि, राजीव शुक्ला ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ी अभी भी वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में फेयरवेल या विदाई मैच की बातें करना फिलहाल बेमानी है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीसीआई कभी भी किसी खिलाड़ी को जबरन रिटायरमेंट के लिए नहीं कहती. हमारे यहां यह परंपरा नहीं है कि बोर्ड किसी खिलाड़ी पर संन्यास लेने का दबाव बनाए. बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल वनडे फॉर्मेट पर फोकस कर रहे हैं. दोनों का अनुभव और प्रदर्शन अब भी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. फिलहाल, यह स्पष्ट हो गया है कि विराट और रोहित के फैंस को उन्हें वनडे में खेलते देखने का मौका अभी और मिलेगा.