बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका, सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड से महज कुछ कदम दूर

बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका, सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड से महज कुछ कदम दूर

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है सीरीज के पहले मैच में किंग कोहली का बल्ला जमकर बोला और खिलाड़ी ने एक शतक अपने नाम किया था. इसके साथ ही टीम ने मुकाबले में जीत दर्ज की थी. हालांकि उसके बाद बल्लेबाज कुछ खामोश नजर आए. और जल्द ही गेंदबाजी के जाल का शिकार हो गए. लेकिन इस बार खिलाड़ी के पास एक बड़ा मौका है. जहां वो मेलबर्न में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते है. 

मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है, जहां दोनों ही टीमों में जीत के लिए कड़ी टक्कर होगी. वहीं कोहली मुकाबले में सचिन के रिकॉर्ड को टारगेट करना चाहेंगे. मेलबर्न  में सबसे ज्यादा टेस्ट रन के मामले में सचिन तेंदुलकर का नाम शीर्ष पर है खिलाड़ी ने 5 मैचों में 449 रन बनाए है. जबकि कोहली ने 3 मैचों में मेलबर्न में 316 रन अपने नाम किए है. ऐसे में खिलाड़ी इस मुकाबले में इस रनों के अंतर को पार कर मेलबर्न के इस रिकॉर्ड ताज को अपने नाम करना चाहेंगे. और मेलबर्न में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनना चाहेंगे. 

ऐसे में अगर इस फेहरिस्त पर नजर डाले तो सचिन तेंदुलकर 5 मैचों में 449 रनों के साथ शीर्ष पर है. जबकि अजिंक्य रहाणे 3 मैचों में 369 रनों के साथ दूसरे नंबर पर, विराट कोहली 3 मैचों में 316 रनों के साथ तीसरे नंबर पर, चौथे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग है जिन्होंने 2 मैचों में 280 रनों बनाए है. वहीं राहुल द्रविड़ 4 मैचों में 263 रनों की सहायता से पांचवें नंबर पर है.