दिल्ली विधानसभा भवन में आयोजित हुआ वीर विट्ठल भाई पटेल शताब्दी समारोह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- विट्ठल भाई का स्पीकर बनना भारतीय लोकतंत्र की नींव

दिल्ली विधानसभा भवन में आयोजित हुआ वीर विट्ठल भाई पटेल शताब्दी समारोह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- विट्ठल भाई का स्पीकर बनना भारतीय लोकतंत्र की नींव

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा भवन में वीर विट्ठल भाई पटेल शताब्दी समारोह आयोजित हुआ. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम संसद और विधानमंडलों के भीतर भी लड़ा गया.

1925 में विट्ठल भाई का स्पीकर बनना भारतीय लोकतंत्र की नींव. राष्ट्रवादी नेताओं ने ब्रिटिश शासन का लोकतांत्रिक ढंग से विरोध किया. आज दुनिया भारत को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उसकी ताकत से पहचान रही है. लोकतंत्र केवल चुनाव नहीं, संवाद और असहमति का सम्मान भी है.

'विपक्ष से सदन की गरिमा बनाए रखने और रचनात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया. युवाओं से शेखावत ने की अपील कि  स्वतंत्रता आंदोलन से प्रेरणा लें, लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करें. समारोह में वीर विट्ठल भाई पर प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ.