Vivo Y17s भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली : वीवो ने भारत में वीवो Y17s के लॉन्च के साथ भारत में अपने Y-सीरीज़ स्मार्टफोन का विस्तार किया है. बजट स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले है और इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 चलाता है और 5000mAh की बैटरी द्वारा समर्थित है. वीवो Y17s दो वैरिएंट में आता है, 4GB+64GB और 4GB+128GB जिनकी कीमत क्रमशः 11,499 रुपये और 12,499 रुपये है. स्मार्टफोन को ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. 

वीवो Y17s के स्पेसिफिकेशन: 

वीवो Y17s 720x1612 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.56-इंच HD+ वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले के साथ आता है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की फनटच ओएस 13 की परत है. वीवा्े Y17s एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है. स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन, 64GB और 128GB में आता है. यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को और बढ़ा सकते हैं.

वीवो Y17s IP54 रेटिंग के साथ आता है जो इसे धूल और छींटे प्रतिरोधी बनाता है. किफायती वीवो स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का मुख्य सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है. स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और इसमें 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है.