चौरासी(डूंगरपुर): चौरासी विधानसभा क्षेत्र का सलाखड़ी गांव. गुजरात के कडाणा बांध के बैक वाटर टापू पर स्थित है. 92 वोटर्स है. टापू पर बसे गांव के लोगो का मतदान केंद्र बैक वाटर के किनारे पर है. नाव में बैठकर मतदाता अपने मतदान केंद्र तक पहुंच रहे है.
सलाखडी टापू के दूसरी तरफ गुजरात राज्य की सीमा लगती है. सलाखडी के साथ ही मेडिटेंबा भी टापू पर है. गांव में 18 से ज्यादा मकान है. गांव में 92 वोटर्स है. ये लोग नाव में बैठकर पानी के रास्ते किनारे पर ही स्थित सलाखड़ी गांव के सरकारी स्कूल मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. 5 बजे तक सलाखडी गांव के 70 मतदाता अपने वोट कर चुके है. टापू पर रहने ओर सुविधाओ से वंचित रहने के बाद भी लोगो में मतदान को लेकर जबर्दस्त उत्साह है.
गांव के लोग अपने छोटे मोटे काम के लिए भी नाव के जरिए भी गांव आते है और फिर नाव से ही वापस जाते है. गांव के कुछ लोगो के पास बाइक भी है. वे लोग बाइक को भी नाव में रखकर किनारे आते है.