जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण के लिए मतदान आज होगा. 86 हजार सुरक्षाकर्मियों के पहरे में 39 लाख मतदाता वोट डालेंगे. तीसरे चरण में 7 जिलों की 40 सीटों पर आज मतदान होगा.
जम्मू संभाग में 24 और उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा, कुपवाड़ा व बारामुला की 16 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान होगा.
जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण के लिए मतदान आज
— First India News (@1stIndiaNews) October 1, 2024
86 हजार सुरक्षाकर्मियों के पहरे में वोट डालेंगे 39 लाख मतदाता, तीसरे चरण में 7 जिलों की 40 सीटों पर होगा मतदान...#JammuKashmirAssemblyElection #JammuKashmirElection @ECISVEEP pic.twitter.com/aQedRrEbAo