अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग, रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में कांटे की टक्कर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग, रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में कांटे की टक्कर

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में कांटे की टक्कर है. सर्वे में भी डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की लोकप्रियता 48% पर बराबरी पर है. इस चुनाव का असर पूरी दुनिया पर दिखाई दे सकता है. 

ट्रंप के जीतने पर अमेरिका की नीतियों में बदलाव देखने को मिल सकता है. अबकी बार फिर ट्रंप सरकार या पहली बार महिला राष्ट्रपति कमला बनेंगी. ट्रंप जीते तो 131 साल में कमबैक करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे.

वहीं कमला हैरिस जीतीं तो 236 साल में पहली महिला राष्ट्रपति होंगी.  513 पोल में से 263 में ट्रंप, कमला हैरिस 250 में आगे हैं. 7 अहम राज्यों में 3 में टाई, 3 में ट्रंप आगे, केवल 1 में कमला को बढ़त है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट्स जरूरी हैं. कुल इलेक्टोरल वोट 538 हैं, सबसे ज्यादा इलेक्टोरल वोट कैलीफोर्निया में हैं. आज करीब 26 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे.