नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहला वोट डाला. आज उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. सुबह 10 से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक होगा. नंबर गेम NDA के पक्ष में हैं. INDIA ब्लॉक को क्रॉस वोटिंग से आस है.
चुनाव हेतु राज्यसभा महासचिव पी.सी. मोदी रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं.17वें उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में मतदान हो रहा है. सी.पी.राधाकृष्णन- INDIA ब्लॉक के जस्टिस बी.सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं. मतदान से पूर्व NDA सांसद 9:30 बजे ब्रेकफास्ट मीटिंग में हिस्सा लेंगे.
केंद्र में वरिष्ठ मंत्री अपने-अपने राज्यों के सांसदों की मेजबानी करेंगे. उप राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना आज ही शाम 6 बजे शुरू होगी और परिणाम आज देर रात या कल सुबह तक घोषित होने की उम्मीद है.