पहले फेज की 12 सीटों पर मतदान प्रतिशत आंकड़े, सबसे ज्यादा वोटिंग जयपुर के किशनपोल विधानसभा में

पहले फेज की 12 सीटों पर मतदान प्रतिशत आंकड़े, सबसे ज्यादा वोटिंग जयपुर के किशनपोल विधानसभा में

जयपुरः लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को सम्पन्न हो चुका है. इसके बाद से ही आंकड़ों के सामने आने का सिलसिला जारी है. पहले फेज की 12 सीटों पर सबसे ज्यादा वोटिंग जयपुर के किशनपोल विधानसभा में हुई है. 

किशनपोल में 68.72 फीसदी मतदान हुआ. किशनपोल के अलावा तारानगर सीट पर 68.52 फीसदी, नोहर सीट पर 68.44 और हवामहल सीट पर 68.19 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि सबसे कम मतदान प्रतिशत 40.27 नोखा में रहा. 

नोखा के अलावा 14 अन्य ऐसी विधानसभा सीटे जहां वोटिंग प्रतिशत 50 फीसदी या उससे कम मतदान रहा. खेतड़ी (48.03), पिलानी (49.11),कोलायत (46.20), श्रीडूंगरगढ़ (48.98), श्रीमाधोपुर (48.54),नीमकाथाना (49.75), बानसूर (49.10), डीग-कुम्हेर (47.90), नदबई (49.61), वैर (50.01) बयाना (45.98), टोडाभीम (46.30), करौली (47.21), सपोटरा (43.20) और हिंडौन (50) फीसदी मतदान हुआ.