नई दिल्लीः विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र और झारखंड में आज मतदान होगा. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. महाराष्ट्र में आज सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. तो वहीं झारखंड में आज दूसरे चरण में शेष बची 38 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
दोनों राज्यों में कुछ जगह संवेदनशील बूथों पर 5 बजे तक वोटिंग होगी. हालांकि 6 बजे बाद भी मतदान केंद्र के अंदर मौजूद लोग वोटिंग कर सकेंगे. जबकि 23 नवंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. और इसके साथ ही नई सरकार को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. कि आखिर सत्ता में कौन आएगा.
महाराष्ट्र में 4140 उम्मीदवार मैदान मेंः
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लगभग 6 लाख कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात है. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कुल 4140 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. महाराष्ट्र में कुल 9 करोड़ 70 लाख 25 हजार 119 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 5 करोड़ 22 हजार 739 पुरुष मतदाता,4,69,96,279 महिला मतदाता शामिल है.
झारखंड़ में 528 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसलाः
झारखंड़ के दूसरे चरण में आज शेष 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 528 कैंडिडेट्स के किस्मत का फैसला कैद होगा. इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनका परिवार, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, पूर्व डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम जैसे कई दिग्गज चेहरे शामिल है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः
ऐसे में चुनाव आयोग ने मतदान से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
इन राज्यों की 15 सीटों पर उप चुनावः
साथ ही यूपी,पंजाब,केरल,उत्तराखंड में विधानसभा उप चुनाव को लेकर मतदान होगा. इन राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव में वोट डाले जाएंगे. यूपी में विधानसभा उप चुनाव में 9 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. पंजाब की चार, केरल और उत्तराखंड में भी आज उप चुनाव को लेकर वोटिंग होगी. वहीं दक्षिणी राज्य केरल की पलक्कड़ सीट पर भी वोटिंग होगी.