आईएएस अधिकारी वीनू गुप्ता का VRS मंजूर, 1 दिसंबर को होंगी कार्यमुक्त, RERA चेयरमैन की संभालेंगी कमान

राजस्थानः राजस्थान सरकार की आला आईएएस अधिकारी वीनू गुप्ता का वीआरएस मंजूर हो गया है. मंगलवार को सरकार ने उनके वीआरएस को मंजूर कर लिया है. ऐसे में अब वो 1 दिसंबर को कार्यमुक्त होंगी. इतना ही नहीं इसके साथ वीनू गुप्ता 1 दिसंबर को RERA चेयरमैन की कमान भी संभालेंगी. 

1987 बैच की आईएएस अधिकारी वीनू गुप्ता इसी साल 31 दिसंबर माह में रिटायर होने वाली है. लेकिन उससे पहले ही उनका वीआरएस मंजूर हो गया है. मंगलवार को सरकार ने मंजूरी दे दी है. जिसके बाद अब 1 दिसंबर को वीनू कार्यमुक्त होंगी. और 1 दिसंबर को ही RERA चेयरमैन की कमान भी संभालेगी. बता दें कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड कमिश्नर, प्राइमरी एजुकेशन, मेडिकल हेल्थ, सहित कई अहम विभागों पर रह चुकी वीनू गुप्ता को अब सरकार ने रेरा चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी है. वीनू गुप्ता के पति डीबी गुप्ता भी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. जो सरकार में मुख्य सचिव से लेकर कई अहम पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं

गौरतलब है कि बिल्डरों के नियमपूर्ण कार्य करने के लिए की मनमानी को रोकने और आमजन को सभी उपयुक्त सुविधाओं युक्त आवास मिले. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने रेरा का गठन किया था