जयपुरः प्रदेश में बनाये गए नए जिलों में से कई जिले ऐसे हैं जो बिना स्थाई पुलिस अधीक्षक के हैं. आधा दर्जन से अधिक जिलों में इस समय स्थाई पुलिस अधीक्षक नहीं है. पिछली कांग्रेस सरकार ने लंबे इंतज़ार के बाद प्रदेश में नए जिलों का गठन किया था. एक दर्जन से अधिक नए जिलों का गठन होने से वर्षों से नए जिलों कि माँग कर रहे लोगों का इंतज़ार ख़त्म हुआ था, लेकिन अब इन नए जिलों में प्रभावी कामकाज की कमी नजर आ रही है. किसी भी जिले का सबसे मजबूत आधार होता है पुलिस और प्रशासन.
लेकिन प्रदेश में कई जिले ऐसे हैं जिनमे स्थाई पुलिस अधीक्षक ही नहीं हैं. कई जिले ऐसे हैं जहाँ कलेक्टर तो स्थाई है लेकिन SP का काम अतिरिक्त चार्ज के भरोसे हैं. भजनलाल शर्मा सरकार ने नए जिलों की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन भी किया है. ऐसे में यह अटकलें भी लगाई जा रहीं हैं कि जिन जिलों में स्थाई पुलिस अधीक्षक नहीं है उन जिलों को सरकार समाप्त कर सकती है. हालांकि सरकार की ओर से अभी इस तरह का कोई दावा नहीं किया गया है.
नए जिलों में स्थाई पुलिस अधीक्षक नहीं होने से पुलिस के स्तर पर काम प्रभावित हो रहे हैं. क्योंकि आंकड़ों के अनुसार नए जिलों में SP की पोस्टिंग के बाद उस जिले में अपराधों में काफ़ी कमी आई है. अभी भी कई नए जिले ऐसे हैं जहाँ स्थाई पुलिस अधीक्षक काम कर रहे हैं और अच्छी पुलिसिंग हो रही है. हालाँकि नए जिलों में स्थाई पुलिस अधीक्षक नहीं होने का एक कारण प्रदेश में IPS अधिकारियों की कमी है. प्रदेश में स्वीकृत पदों के मुकाबले कम IPS होने से भी यह परेशानी आ रही है. लेकिन जिन नए जिलों में स्थाई पुलिस अधीक्षक नहीं हैं वहाँ के लोगों में काफ़ी नाराजी है और लोग सरकार से जल्द स्थाई पुलिस अधीक्षक लगाने की माँग कर रहे हैं.
किन नए जिलों में नहीं हैं स्थाई SP
दूदू- दूदू में काफ़ी समय से स्थाई पुलिस अधीक्षक नहीं है यहाँ जयपुर ग्रामीण SP के पास चार्ज है
गंगापुर सिटी में भी स्थाई पुलिस अधीक्षक नहीं हैं सवाई माधौपुर SP ममता गुप्ता के पास अतिरिक्त चार्ज है
शाहपुरा में भी SP की कुर्सी खाली है, यहाँ भीलवाड़ा के SP धर्मेंद्र यादव के पास चार्ज है
सांचौर में भी स्थाई पुलिस अधीक्षक नहीं है, यहाँ का चार्ज जालौर के SP ज्ञान चंद यादव के पास है
नए जिले केकड़ी में भी स्थाई SP नहीं है, अजमेर SP वंदिता राणा के पास यहाँ का चार्ज है
नीम का थाना में भी हाल ही में SP की कुर्सी ख़ाली हो गई है, यहाँ का चार्ज सीकर के SP भवन भूषण यादव के पास है.