VIDEO: BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा का इंतजार, राजस्थान से प्रमुख नामों पर विचार संभव, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का इंतजार है. कौन होगा जेपी नड्डा का वारिस इसे लेकर फैसला होना शेष है, लेकिन राजस्थान बीजेपी में इस बात को लेकर अटकलें है कि बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की टीम में कौन- कौन होगा.अभी राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उपाध्यक्ष है और राजस्थान के ही सुनील बंसल महामंत्री. माना जा रहा सतीश पूनिया, सीपी जोशी सरीखे नेताओं को नई टीम में स्थान मिल सकता है. 

देश की सियासत की सर्वाधिक इंतजार वाली खबर ये ही है कि कौन होगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष.उधर राजस्थान की बीजेपी के अंदर ये चर्चा है कि कौन होगा राष्ट्रीय टीम में राजस्थान से.जेपी नड्डा की मौजूदा टीम में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उपाध्यक्ष के पद पर है.राजस्थान से ही ताल्लुक रखने वाले सुनील बंसल राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर है साथ बांदीकुई से विधायक रह चुकी अलका सिंह गुर्जर राष्ट्रीय सचिव के पद पर आसीन है.कुल मिलकर तीन नेताओं को जेपी नड्डा की मुख्य टीम में स्थान हासिल है.भविष्य में कौन कौन होगा राजस्थान से होगा इसे लेकर फिलहाल अटकलें है.हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही कुछ प्रमुख नामों पर चर्चाओं का दौर है जो संगठन निष्ठ कहे जाते रहे है.इनमें प्रमुख है.

बीजेपी की भावी राष्ट्रीय टीम में ये हो सकते है राजस्थान से प्रमुख चेहरे:
-वसुंधरा राजे पूर्व मुख्यमंत्री
अभी बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
अगर नई जिम्मेदारी नहीं मिली तो मौजूदा पद पर रिपीट हो सकती है
फिलहाल उन्हें लेकर आलाकमान करेगा अंतिम निर्णय
अभी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए भी नाम चर्चाओं में
राजस्थान की दो बार रह चुकी मुख्यमंत्री

-सतीश पूनिया हरियाणा बीजेपी प्रभारी
बीजेपी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके
भावी टीम में प्रमुख स्थान मिल सकता है
हरियाणा में बीजेपी सरकार दुबारा बनने का श्रेय इन्हें मिला था
बीजेपी में देश के प्रमुख जाट नेताओं में होती है गिनती
पूनिया की ABVP पृष्ठ भूमि है

-सुनील बंसल राष्ट्रीय महामंत्री बीजेपी
RSS प्रचारक से बीजेपी में आकर जड़े जमाई 
पीएम मोदी और अमित शाह दोनों की पसंद
बंसल को मौजूदा पद पर बरकरार रखा जा सकता है
सुनील बंसल रह चुके यूपी बीजेपी के संगठन महामंत्री
यूपी में सालों बाद बीजेपी सरकार लाने में रहा योगदान
विद्यार्थी परिषद से निकलने वाले सर्वाधिक चर्चित चेहरों में शुमार

-सीपी जोशी सांसद चितौड़
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके
बीजेपी की नई राष्ट्रीय टीम में स्थान मिल सकता है
अथवा मोदी सरकार के भावी मंत्रिपरिषद फेरबदल विस्तार से भी उम्मीद
राज्य बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके
संसद में धारा प्रवाह बोलने के कारण चर्चा में रहते है

-ज्योति मिर्धा पूर्व सांसद 
राजस्थान बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष
कद्दावर किसान नेता स्वर्गीय नाथू राम मिर्धा की पोती 
नागौर से सांसद रह चुकी ज्योति मिर्धा
महिला फेस के तौर पर नाम आगे बढ़ाया जा सकता है

-डॉ मनोज राजोरिया पूर्व सांसद 
बीजेपी में दलित चेहरे
राज्य के करौली धौलपुर से रह चुके सांसद 
पेशे से होम्योपैथी के डॉक्टर है

-मन्ना लाल रावत सांसद उदयपुर
जनजाति वर्ग से ताल्लुक
ST ट्राइब कोटे से भावी राष्ट्रीय टीम में स्थान संभव
प्रशासनिक पद छोड़कर सियासत में आए और सांसद बने

-राजेंद्र राठौड़ पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजस्थान
देश के कद्दावर राजपूत नेताओं में गिनती 
राजेंद्र राठौड़ बीता विधानसभा चुनाव हार गए थे
राजेंद्र राठौड़ की क्षमताओं को राष्ट्रीय नेतृत्व पहचानता है
हालांकि उन्हें अभी तक संगठन कोई भी प्रभावी पद नहीं मिला
लेकिन पार्टी ने जब ही जहां चुनावों में भेजा वहां रिजल्ट दिया

-अलका सिंह गुर्जर राष्ट्रीय सचिव
प्रमुख गुर्जर नेताओं में गिनती
दिल्ली में जीत दिलाकर संदेश दिया
पार्टी आगामी रणनीति के मुताबिक उन्हें जिम्मेदारी देगी
विचार परिवार की पसन्द तौर पर भी उन्हें देखा जा रहा
राजस्थान के बांदीकुई से रह चुकी विधायक

बहरहाल नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के बाद राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नामो पर विचार विमर्श होगा.राजस्थान से उन चेहरों पर दांव खेला जाएगा जिनके पास संगठन का व्यापक कौशल हो.क्योंकि नई टीम अगले आम चुनावों तक रहनी है इतना ही नहीं कई राज्यों के चुनाव में मेहनत करनी होगी.