IND vs NED: भारत-नीदरलैंड के बीच वार्मअप मैच आज, टूर्नामेंट से पहले दोनों टीमें खेलेगी आखिरी मुकाबला

नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में होना है. लेकिन इससे पहले आज भारत और नीदरलैंड के बीच वार्मअप मैच खेला जाना है मुकाबाला तिरुवंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेला जाना है. टूर्नामेंट से पहले भारत का ये आखिरी वार्म अप मैच होगा. जहां जीत हासिल कर भारतीय टीम सीधे टूर्नामेंट का रुख करना चाहेगी. उधर नीदरलैंड टीम भारत के प्रति अपने खेला का जायजा लेगी. 

दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला तिरुवंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. जो कि भारत और नीदरलैंड का आखिरी वार्मअप मैच रहने वाला है. ऐसे में दोनों टीमें आज के मुकाबले के जरिये मैदान पर अपने खिलाड़िय़ों की फॉ़र्म को परखाना चाहेगी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीदरलैंड का पहला मुकाबला और इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पहला वार्मअप मैच बारिश की खलल के बीच रद्द हो गया था. 

वहीं अगर पिच रिपोर्ट की बात करे तो मिली जानकारी के मुताबिक ये पिच बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के लिए काफी अहम रहने वाली है. इस पर गेंद को स्विंग देखने को मिलेगी. जबकि स्पिनर्स के लिए ये पिच कुछ खास मददगार नहीं रहने वाली है. इस मैदान पर भारत दो एकदवसीय मैच खेल चुका है जहां दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. 

वर्ल्ड कप में भारतीय टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.

वर्ल्ड कप में नीदरलैंड टीमः
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, वेस्ले बैरेसी, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वैन बीक, शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, रूलोफ़ वैन डेर मेरवे, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन, साकिब जुल्फिकार.