बीसलपुर बांध में कुल भराव क्षमता का 80% से अधिक हुआ पानी, भराव क्षेत्र में 3 मीटर पर चल रही त्रिवेणी

बीसलपुर बांध में कुल भराव क्षमता का 80% से अधिक हुआ पानी, भराव क्षेत्र में 3 मीटर पर चल रही त्रिवेणी

जयपुरः राजस्थान में जारी बारिश के बीच बीसलपुर बांध के जलस्तर से जुड़ी ताजा अपडेट सामने आई है. बांध का जलस्तर 314.39 RL मीटर पर पहुंच गया है. बांध में पानी कुल भराव क्षमता का 80% से अधिक हो गया है. बांध के भराव क्षेत्र में 3 मीटर पर त्रिवेणी चल रही है. 

बांध पर 315.50 RL मीटर पर चादर चलती है. ऐसे में 38.70 TMC कुल भराव माना जाता है. बांध में अभी कुल भराव क्षमता का करीब 31TMC पानी आ चुका है. इसमें से 16.2 TMC पानी पेयजल के लिए रिजर्व  है. 

करीब 8 TMC पानी सिंचाई के लिए रिजर्व रहता है. सालभर में 8.95 TMC पानी वाष्पीकरण में उड़ जाता है. जल संसाधन विभाग के अनुसार 1 जून से 31 मई तक साल की गणना होती है.