टोंक: बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है. बांध का गेज बढ़कर 314.90RL मीटर हुआ. बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता से करीब 60 सेंटीमीटर दूर है. बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50RL मीटर है. बांध में गत 24 घंटों में डाई नदी से पानी की बम्पर आवक हुई.
केकड़ी समेत आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से डाई नदी उफान पर थी. बांध तक पानी लाने वाली त्रिवेणी नदी 3.50 मीटर के उफान पर बह रही है. कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर थमने के बाद अब पानी की आवक भी धीमी पड़ने लगी.
बांध में कुल भराव क्षमता का 89.14% तक पानी आया.बांध क्षेत्र में अब तक 597MM बारिश दर्ज की गई. बांध से जयपुर, अजमेर और टोंक की एक करोड़ की आबादी की प्यास बुझती है. बांध के पानी से टोंक के कई गांवों की 84 हैक्टेयर से भी ज्यादा फसल की सिंचाई हुई.
बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी:
-बांध का गेज बढ़कर हुआ 314.90RL मीटर
-बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता से करीब 60 सेंटीमीटर दूर
-बांध की पूर्ण भराव क्षमता है 315.50RL मीटर
-बांध में बीते 24 घंटों में डाई नदी से हुई पानी की बम्पर आवक
-केकड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से उफान पर थी डाई नदी
-बांध तक पानी लाने वाली त्रिवेणी नदी बह रही 3.50 मीटर के उफान पर
-कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर थमने के बाद अब धीमी पड़ने लगी पानी की आवक भी
-बांध में कुल भराव क्षमता का 89.14% तक पानी आया
-बांध क्षेत्र में अब तक 597MM बारिश की गई दर्ज
-बांध से जयपुर, अजमेर और टोंक की एक करोड़ की आबादी की बुझती प्यास
-बांध के पानी से टोंक के कई गांवों की 84 हैक्टेयर से भी ज्यादा फसल की सिंचाई