टोंकः बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीमी पड़ गई है. बांध में पिछले 10 घंटों में 3 सेंटीमीटर पानी आया है. बांध का जल स्तर बढ़कर 315.39RL मीटर हुआ है. बीसलपुर बांध पूर्ण भराव क्षमता से 11 सेंटीमीटर दूर है. बांध तक पानी लाने वाली त्रिवेणी नदी का भी लगातार गेज कम हो रहा है. त्रिवेणी नदी 2.90 मीटर पर बह रही है.
बांध के कैचमेंट एरिया में कमजोर पड़े मानसून तंत्र के चलते पानी की आवक धीमी हुई है. बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता से अब महज 2% खाली है. बांध में आगामी दो साल तक का पानी स्टोर हुआ. बांध से जयपुर, टोंक अजमेर की 1 करोड़ की आबादी को पेयजल आपूर्ति होती है. बीसलपुर बांध के पानी से टोंक जिले के 256 गांवों की 81800 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है. बांध क्षेत्र में अब तक 597 MM बारिश दर्ज की गई.