करौली के पांचना बांध में बढ़ा वॉटर इनफ्लो, आज फिर बढ़ाई जल निकासी, उच्चतम जल भराव स्तर है 258.62 मीटर

करौली के पांचना बांध में बढ़ा वॉटर इनफ्लो, आज फिर बढ़ाई जल निकासी, उच्चतम जल भराव स्तर है 258.62 मीटर

करौलीः करौली जिले के पांचना बांध में वॉटर इनफ्लो बढ़ा है. ऐसे में आज फिर जल निकासी बढ़ाई गई है. अब बांध के गेट नंबर-3 व 4 को 1-1 फीट खोलकर 2700 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है. बांध का जल स्तर 258.10 मीटर पहुंचा. सुबह बांध का जल स्तर था 257.95 मीटर और वॉटर इनफ्लो 1200 क्यूसेक. सुबह एक गेट खोलकर  666 क्यूसेक जल निकासी की जा रही थी.  

अब वॉटर इनफ्लो 3000 क्यूसेक होने पर दो गेट खोलने पड़े. बांध का उच्चतम जल भराव स्तर 258.62 मीटर है. पांचना बांध का पानी गंभीर नदी के रास्ते भरतपुर के घना तक पहुंच रहा. जल संसाधन XEN सुशील गुप्ता, AEN वीर सिंह, JEN भवानी सिंह नजर रखे हैं.