जयपुर: पानी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल गई है. जलदाय विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत दी है. बकाया राशि पर ब्याज एवं पेनल्टी पर 31 मई तक छूट है. एक मुश्त जमा करने पर शत -प्रतिशत छूट का फैसला किया गया.
शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को इस योजना से आर्थिक संबल मिल रहा है. ब्याज एवं पेनल्टी में यह छूट समस्त श्रेणी के उपभोक्ताओ को मिलेगी.
#Jaipur: पानी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
— First India News (@1stIndiaNews) May 11, 2024
जलदाय विभाग ने दी उपभोक्ताओं को राहत, बकाया राशि पर ब्याज एवं पेनल्टी पर 31 मई तक छूट, एक मुश्त जमा करने...
Watch Live: https://t.co/DWHK8vEarc@OnlineKanhaiya @RajGovOfficial @naresh_jsharma pic.twitter.com/I7w3dKnKCK
31 मार्च 2023 तक के बकाया राशि पर ही स्कीम लागू होगी. बकाया राशि एक मुश्त जमा करने पर इसका लाभ मिलेगा.