जयपुरः राजस्थान कांग्रेस में शोक की लहर छा गई है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और रामगढ़ (अलवर) विधायक जुबैर खान का इंतकाल हो गया है. पिछले कुछ समय से जुबैर खान बीमार चल रहे थे. इसके बाद आज सुबह 5.50 बजे उन्होंने ढाई पेडी पर खुद के फार्म हाउस पर आखिरी सांस ली.
कुछ दिन पहले मेदांता अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था. लीवर ट्रांसप्लांट के बाद हालत स्थिर बनी हुई थी. एक अगस्त 1962 को जुबैर खान का जन्म हुआ था. जुबैर खान AICC सचिव और यूपी कांग्रेस के प्रभारी थे.
बता दें कि 4 बार अलवर के रामगढ़ से कांग्रेस विधायक रह चुके है. 26साल की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के विधायक बने थे. लोकसभा में 2003 से 2008 तक मुख्य सचेतक रह चुके है. पीसीसी महासचिव रहते जयपुर और भरतपुर के प्रभारी रह चुके थे. जुबैर NSUI समेत कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रह चुके थे. उनकी पत्नी शफिया जुबैर भी रामगढ़ से विधायक रह चुकीं है.