राजधानी जयपुर में फिर बदला मौसम, राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजधानी जयपुर में फिर बदला मौसम, राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जयपुर: राजधानी जयपुर में मौसम फिर बदल गया है. राजधानी के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. 22 गोदाम, सिविल लाइंस, रामबाग, टोंक रोड, JLN मार्ग, परकोटा, महेश नगर सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है. लगातार बारिश से राजधानी के मौसम में ठंडक घुली हुई है.

वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश का अलर्ट जारी किया है, आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी और अति भारी बारिश की संभावना है. 22 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी है.

मौसम विभाग ने बारां, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में मध्यम से अधिक बारिश होने की संभावना है.