नई दिल्ली: पहाड़ों से मैदानों तक सर्दी उतरने लगी. हिमाचल में मौसम ने करवट बदली . सीजन की पहली बर्फबारी हुई. वहीं दिल्ली के प्रदूषण से राहत पाने देशी सैलानी देवभूमि पहुंच रहे. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक हिमाचल में अगले 3 दिनों के दौरान राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
पहाड़ों से मैदानों तक उतरने लगी सर्दी...
— First India News (@1stIndiaNews) November 24, 2024
हिमाचल में मौसम ने बदली करवट...सीजन की पहली बर्फबारी, वहीं दिल्ली के प्रदूषण से राहत पाने देवभूमि पहुंच रहे देशी सैलानी...#FirstIndiaNews #WeattherUpdate #Winter2024 pic.twitter.com/SqcSccuJ0v
बर्फबारी से मैदानी इलाकों के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की गई. कल दोपहर बाद अटल टनल रोहतांग,कोकसर रोहतांग दर्रा,कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित सीबी रेंज की चोटियों में बर्फबारी से पर्यटक रोमांचित हुए. आज अटल टनल रोहतांग में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई. शीतलहर,बर्फबारी का असर कुल्लु मनाली में भी देखने को मिल रहा है.