सिरोही: सिरोही जिले एवं राजस्थान के पर्यटन नगरी माउंट आबू में कल देर रात से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला और माउंट आबू के आसमान में बादलों की आवाजाही की वजह से मध्य रात्रि में मावट की हल्की बारिश देखने को मिली.
जिसकी वजह से मौसम में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिल रहा है और सुबह का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. आराम से पहाड़ियों से बदल छूकर निकलते हुए नजर आ रहे हैं तो देखते हुए ही नजर आ रहा है कि माउंट आबू आज स्वर्ग से दिखाई दे रहा है क्योंकि बदले मौसम की वजह से जहां किसान एक तरफ खुश है.
तो दूसरी तरफ निराश भी है क्योंकि सरसों के फसल पैक कर तैयार है ऐसे में यह बारिश कहीं ना कहीं परेशानी का सबब है तो दूसरी और गेहूं की फसल के लिए यहां बारिश वरदान साबित होती हुई नजर आएगी.
माउंट आबू में मौसम का बदला मिजाज
— First India News (@1stIndiaNews) February 1, 2024
देर रात को माउंट आबू में हुई मावठ की बारिश, अरावली की पहाड़ियों पर बादल आ रहे हैं नजर, बादलों की वजह से सर्दी में हल्की राहत, मावठ की बारिश से एक तरफ किसानों के लिए खुशी तो दूसरी तरफ निराशा#Sirohi #MountAbu #WeatherUpdate