जयपुरः राजस्थान में तेज धूप के साथ गर्मी का आगाज हो चुका है. पारा 35 से 40 डिग्री तक पहुंच गया है. इसी बीच एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलेगा. पश्चिमी विक्षोभ से बने परिसंचरण तंत्र से तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना है. परिसंचरण तंत्र का तीन संभागों में असर नजर आएगा. आज बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे.
कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी जताई संभावना जताई जा रही है. 5-6 अप्रैल को भी कुछ भागों में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है.