नई दिल्लीः T-20 विश्व कप से पहले टीम वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है. आलराउंडर आंद्रे रसेल ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. आंद्रे रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की T-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की T-20 टीम में शामिल है. रसेल के घरेलू मैदान जमैका के सबीना पार्क में होने वाले शुरुआती दो मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उनके विदाई मैच होंगे.
आंद्रे रसेल 2019 से केवल T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेल रहे है. फरवरी 2026 में भारत-श्रीलंका में T-20 विश्व कप आयोजित होना है लेकिन इससे पहले खिलाड़ी का ये फैसला टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. क्योंकि रसेल को एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है.
निकोलस पूरन के बाद आंद्रे रसेल दो महीने से भी कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे. रसेल 2012,2016 में T-20 विश्व कप जीत में टीम का हिस्सा रहे हैं.