वेस्टइंडीज ने एक बार फिर भारत को हराया, मेजबान टीम ने 2 विकेट से दर्ज की जीत

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में दमदार जीत हासिल की. मेजबान टीम ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए भारत को 2 विकेट से हराया. इसके साथ ही कैरेबियाई टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली हैं जो अब ट्रॉफी पर कब्जे से महज एक कदम दूर हैं. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट पर जीत हासिल कर ली. 

टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे किशन ने 23 गेंद में 27 रन की पारी खेली. जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. गिल 9 गेंद में 7 रन बनाकर वापस लौट गये. इसके बाद टीम की कमान संभालने उतरे तिलक वर्मा ने 41 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. 

कप्तान हार्दिक ने खेली 27 रन की पारीः
वहीं हार्दिक ने कप्तानी पारी खेलते हुए 18 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 27 रन की सलामी पारी खेली. जिसके चलते टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन का लक्ष्य खड़ा कर पाने में सफल रही हालांकि फिर भी टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जवाब में अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट अपने नाम किये. 

वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. पूरन की इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. हेटमायर ने 22 गेंदों में 22 रन बनाए. कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों में 21 रनों का योगदान दिया. काइल मेयर्स 15 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा. अंत में अकील हुसैन 16 रन बनाकर नाबाद रहे. जोसेफ ने नाबाद 10 रन बनाए. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत से जीत छीन ली. इस तरह भारत एक बार फिर जीता हुआ मैच हार गई.