नई दिल्ली : इन दिनों वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम गर्त में जा रही है. एक जमाने में वेस्ट इंडीज अव्वल दर्जे की और खौफनाक टीम हुआ करती थी, लेकिन हाल में टीम पूरी तरह रसातल पर पहुंच चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में पूरी वेस्ट इंडीज की टीम मात्र 27 रन पर ढेर हुई. डे-नाइट टेस्ट मैच में 204 रन का लक्ष्य मिला था. जवाब में कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सामने नहीं टिक पाया. विंडीज के 7 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए.
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 9 रन देकर 6 विकेट झटके. जबकि स्कॉट बोलैंड ने लगातार 3 विकेट लेकर हैट्रिक बनाई. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में विंडीज ने दूसरा सबसे छोटा स्कोर बनाया. 1955 में न्यूजीलैंड की टीम सबसे कम 26 रन बनाकर ढेर हुई थी.