जयपुरः ग्रर्मी के आगाज के साथ ही राजस्थान में मौसम का मिजाज भी अब बदलने लगा है. दिन में तेज धूप और रात में पारा नीचे दर्ज हो रहा है. वहीं अब प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है.
ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, अलवर, झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व धौलपुर जिलों में अलर्ट जारी किया है. जहां मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. आगामी तीन घंटों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया गया है.
इसके साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. गर्मी के बीच बारिश की संभावना मौसम को सुहाना कर सकती है.