Wrestling Federation of India महापरिषद की अयोध्या में होने वाली आपात बैठक रद्द, जानिए डिटेल्स

Wrestling Federation of India महापरिषद की अयोध्या में होने वाली आपात बैठक रद्द, जानिए डिटेल्स

अयोध्या: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) महापरिषद की रविवार को यहां होने वाली आपात बैठक रद्द कर दी गई है क्योंकि खेल मंत्रालय ने इस खेल संस्था और उसके अध्यक्ष के खिलाफ लगाए गए विभिन्न आरोपों को देखते हुए उसे सभी गतिविधियों को स्थगित करने का निर्देश दिया था.

मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि उसने डब्ल्यूएफआई को सभी वर्तमान गतिविधियां तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का निर्देश दिया है. इनमें महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के गढ़ माने जाने वाले गोंडा में होने वाला रैंकिंग टूर्नामेंट भी शामिल है. शरण पर देश के कुछ नामी पहलवानों ने महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इन पहलवानों में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया भी शामिल हैं.

विनोद तोमर को निलंबित कर दिया था:
मंत्रालय ने शनिवार को ही डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण और भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए संस्था के सहायक सचिव विनोद तोमर को निलंबित कर दिया था. मंत्रालय ने खेल निकाय के उचित कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए तोमर को निलंबित किया. शुक्रवार को शरण के पुत्र प्रतीक ने कहा था कि उनके पिता इस खेल संस्था की बैठक के बाद उनके खिलाफ लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर बयान जारी करेंगे. सोर्स-भाषा