जयपुर : नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शेरों का कुनबा बढ़ा है. शेरनी तारा के नवजात शावक की सेहत में हल्का सुधार हुआ. जब शावक की आंख खुली तो वह मां को आवाज लगा रहा.
जन्म के समय से ही शावक की हालत नाजुक बताई जा रही थी. डॉ.अरविंद माथुर द्वारा 3 दिन से शावक का दिन रात ध्यान रखा जा रहा है. जन्म देने के बाद तारा ने शावक की देखरेख करना छोड़ा था.
फीडिंग भी नहीं कराया, शेरनी के असामान्य व्यवहार से शावक को दूर किया था. वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ.अरविंद माथुर की एक टीम शावक की पूरी मॉनिटरिंग कर रही है. बायोलॉजिकल पार्क रेस्क्यू सेंटर के नियोनेटलकेयर यूनिट में शावक की देखभाल की जा रही है.
#Jaipur: आंख खुली तो मां को आवाज लगा रहा शावक
— First India News (@1stIndiaNews) October 18, 2024
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बढ़ा शेरों का कुनबा, शेरनी तारा के नवजात शावक की सेहत में हल्का सुधार, जन्म के समय से ही शावक...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @ntca_india @RajGovOfficial @Sanjay4India1 @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/8K0u7rv4ub