आखिर मरीज की पीड़ा कब समझेंगे धरती के भगवान ! SMS मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट्स की हड़ताल जारी

आखिर मरीज की पीड़ा कब समझेंगे धरती के भगवान ! SMS मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट्स की हड़ताल जारी

जयपुर : SMS मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट्स की हड़ताल जारी है. रेजिडेंट्स ने मरीजों की पीड़ा भूल इमरजेंसी समेत सभी इलेक्टिव सेवाओं का बहिष्कार कर दिया है. वेतन भत्तों समेत 8 सूत्री विभिन्न मांगों को लेकर रेजिडेंट्स आंदोलन की राह पर हैं. 

ऐसे में OPD, IPD, इमरजेंसी सेवाओं में आने वाले मरीजों को दिक्कतें हो रही हैं. हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अलग-अलग इंतजाम किए हैं. चिकित्सा विभाग ने 50 चिकित्सकों को विभिन्न जगहों से SMS अस्पताल भेजा है.

 

कॉलेज प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी, अधीक्षक डॉ.सुशील भाटी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अस्पताल के प्रशासनिक चिकित्सकों को भी अलग-अलग ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. फोकस ये कि आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचने वाले हर गंभीर मरीज को तत्काल ट्रीटमेंट मिले.