कांग्रेस में आखिर कब होंगे बड़े बदलाव? हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव के चलते लगे ब्रेक

जयपुरः हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस में बड़े स्तर पर होने वाली नियुक्तियों और बदलावों पर  फिलहाल ब्रेक लग गए हैं. नए राष्ट्रीय महासचिव बनाने,कईं राज्यों के पीसीसी चीफ और प्रभारी बदलने वाले जैसे बड़े बदलाव अब दोनों राज्यों के परिणाम आने के ही बाद होंगे. इसके अलावा महिला कांग्रेस की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन करने औऱ राज्यों में संगठनों में बदलाव की प्रक्रिया भी थम गई है. संभवत दिवाली से पहले अक्टूबर माह के आखिर में अब ये बदला हो सकते है. 

कांग्रेस पार्टी औऱ हाईकमान का पूरा फोकस इन दिनों हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव पर है. कांग्रेस को उम्मीद है हरियाणा में उनकी और जम्मू कश्मीर में इंडिया गठबंधन की सरकार बन सकती है. लिहाजा पूरी ताकत परिणाम के बाद वाले समीकरणों पर लगा रखी है. ऐसे में फिलहाल पार्टी में होने वाले बड़े बदलाव की प्रक्रिया रुक गई है. 

कुछ नए AICC महासचिव बनाने की प्रक्रिया पर लगे ब्रेक
भूपेश बघेल सहित कुछ बड़े नेता बन सकते है महासचिव
कईं राज्यों के लोकसभा चुनाव रिजल्ट बाद पीसीसी चीफ बदलने पर लगे ब्रेक
उड़ीसा,हिमाचल,बिहार,उत्तराखंड और एमपी सहित कईं राज्यों के बदले जाएंगे अध्यक्ष
कईं राज्यों के प्रभारी बदलने की प्रक्रिया भी ठंडे बस्ते में
राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का नहीं हो पाया गठन
राज्यों के अंदर पार्टी संगठन में फेरबदल प्रक्रिया भी पड़ी धीमी

इससे पहले सितम्बर और अक्टूबर माह में पार्टी में कईं बड़े बदलाव हुए. बंगाल,जम्मू कश्मीर,तेलगांना और झारखंड के पीसीसी चीफ बदले गए. एआईसीसी सचिव औऱ संयुक्त सचिवों की सूची जारी की गई. साथ ही यूथ कांग्रेस को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया. उसके बाद लग रहा था कि शेष बड़े बदलाव भी जल्द हो जाएंगे. लेकिन दोनों राज्यों के चुनाव के चलते आलाकमान को संगठन फेरबदल के लिए वक्त नहीं मिल पाया.

अब दोनों राज्यों के परिणाम आने के बाद संभवत ये बदलाव किए जा सकते हैं. ऐसे में संभावना है कि दिवाली से पहले इसी माह के आखिर में यह बदलाव हो सकते हैं. क्योंकि उसके बाद हाईकमान का फिर फोकस महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव पर टिक जाएगा.