जो जीता वहीं सिकंदर ! T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैदानी जंग आज, आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

जो जीता वहीं सिकंदर ! T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैदानी जंग आज, आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

नई दिल्लीः टी-20 वर्ल्ड कप में अब सबसे बड़े मुकाबले का समय आ गया है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच. संडे का सुपरहिट मुकाबला. जिसको लेकर दोनों ही टीमों के फैंस नहीं बल्कि पूरी दुनिया बेसर्बी से इंतजार कर रही है. सबकी निगाहें इस मुकाबले पर है मानो जो जीता वहीं सिकंदर. आर या पार वाले इस मुकाबले में भारत-पाकिस्तान न्यूयॉर्क के नासाऊ स्टेडियम में आमने सामने होंगे. 34 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में 24 हजार भारतीय दर्शक मौजूद रहेंगे. 

आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में आसान जीत से भारत के हौसले बुलंद है. तो वहीं दूसरी ओर USA जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हार चुका पाकिस्तान कहीं ना कहीं टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश में लगा हुआ है. ऐसे में ये मैच पाक के लिए कोर या मरो से कम नहीं होगा. आज हारने पर पाकिस्तान का अगले दौर में पहुंचना मुश्किल होगा. लेकिन पाकिस्तान के पेस अटैक से भारत के लिए बड़ी चुनौती होगी. जहां टीम को सतर्क रहना होगा. 

भारत ने दी 6 बार पछाड़ः
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 12 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 8 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है. जबकि एक मुकाबला टाई रहा है. वहीं टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच आंकड़े चौंकाने वाले है. दोनों के बीच कुल 9 टी20 मैच खेले गए है. जिसमें से भारत ने 6 मुकाबले जीते है. पाकिस्तान ने 2 जबकि 1 मैच  टाई रहा है. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग इलेवनः
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान/सैम अयूब, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ