नई दिल्लीः थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए है. मई महीने के दौरान थोक महंगाई दर में कमी आई है. माह-दर-माह आधार पर 0.85% घटकर 0.39% पर आ चुकी है. यह 14 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई है. 14 मार्च 2024 के बाद यह थोक महंगाई दर का ये सबसे निचला स्तर है. इससे पहले अप्रैल में यह 0.85 प्रतिशत थी. फ्यूल से लेकर खाने-पीने की चीजों की कीमत में गिरावट आई है.
मई 2025 में खुदरा महंगाई दर 6 साल के निचले स्तर आया. भारत की खुदरा महंगाई मई में 2.82% पर आ गई. खाने-पीने के सामान की कीमतों में लगातार नरमी के कारण रिटेल महंगाई घटी है.