नई दिल्लीः अमेरिकी डॉलर का दबदबा पूरे देश में देखने को मिलता है. इंटरनेशनल व्यापार से लेकर शेयर मार्केट में इसका बड़ा रोल रहता है लेकिन एक देश ऐसा भी है. जिसके पैसे की वैल्यू अमेरिकी डॉलर से तीन गुनी है. लेकिन फिर भी सबसे ताकतवर क्यों नहीं माना जाता ?
दुनिया के हर देश के पास उसकी अपनी मुद्रा यानी करेंसी होती है. भारत के पास भारतीय रुपया, पाकिस्तान के पास पाकिस्तानी रुपया, बांग्लादेश के पास बांग्लादेशी टका वैसे ही अमेरिका के पास अमेरिकी डॉलर होता है.
कुवैत का दीनार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन गुना ज्यादा महंगा है. एक कुवैती दीनार की कीमत 3.25 अमेरिकी डॉलर है. यानी की कुवैती दीनार के आगे अमेरिकी डॉलर काफी कमजोर है.