बेवफाई का एक और किस्सा! पति ने पुश्तैनी खेत बेचकर पढ़ाया, नौकरी लगने के बाद पत्नी ने बदला रंग

बेवफाई का एक और किस्सा! पति ने पुश्तैनी खेत बेचकर पढ़ाया, नौकरी लगने के बाद पत्नी ने बदला रंग

नई दिल्ली: ज्योति मौर्य प्रकरण अभी थमा भी नहीं है कि एक ओर किस्सा पत्नी की बेवफाई का सामने आया है. मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती से सामने आया है. यह मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मसिंहपुर गांव के रहने वाले अमित कुमार का है, उसकी शादी साल 2011 में अर्चना से हुई थी.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बाद पत्नी पति से आगे पढ़ने की जिद करने लगी. पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए पति ने गोरखपुर स्थित राज पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज में दाखिला कराया. पति का कहना है कि पत्नी की पढ़ाई के लिए पुश्तैनी खेत तक भी बेच दिया. पैरामेडिकल कोर्स पूरा होने के बाद पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई. पत्नी की पोस्टिंग श्रावस्ती जिले के संयुक्त चिकित्सालय में बतौर स्टाफ हुई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पति ने आरोप लगाया कि नौकरी लगने के बाद अर्चना का हाव भाव बदल गया.मिलने के लिए जाने पर अमित कुमार से अर्चना दूरी बनाने लग गई. पति ने पत्नी के बदले हाव भाव का पता लगाया. पता चला कि राज पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज प्रबंधक के भांजे से पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा है. पत्नी से मिलने श्रावस्ती जाने पर पति को कथित प्रेमी धनंजय मिश्रा मौजूद मिलता. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पति का आरोप है कि धनंजय मिश्रा के उकसावे पर पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवा दिया. केस दर्ज होने के बाद पति कोर्ट कचहरी और थाने का चक्कर काटने को मजबूर है. पति को जान का डर भी सता रहा है. एक बच्ची को लेकर पति अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहा है. पत्नी की बेवफाई की दास्तान एसपी के सामने पति ने सुनाई है. बस्ती पुलिस ने अमित कुमार को इंसाफ का भरोसा दिलाया है.