सरिस्का में वन्य जीव सप्ताह और पर्यटन सत्र की शुरुआत, पर्यटकों का सदर और टहला गेट पर माला पहनकर किया स्वागत

जयपुर: सरिस्का बाघ परियोजना में रविवार को नए पर्यटन सत्र और वन्य जीव सप्ताह की शानदार शुरुआत की गई. आज सुबह सदर गेट पर डीसीएफ अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव ने फीता काटकर पर्यटन सूत्र की शुरुआत की और वन्य जीव सप्ताह के पोस्टर का विमोचन भी किया. पर्यटन सत्र के पहले दिन एसटी 21 युवराज की सेटिंग से पर्यटक से उत्साहित नजर आए. सरिस्का अभयारण्य के भ्रमण पर आए पर्यटकों का सदर गेट सरिस्का और टहला गेट व प्रतापबंध गेट पर तिलक लगाकर एवं माला डालकर स्वागत किया गया.

इसके बाद थानागाजी में उप वन संरक्षक बाघ परियोजना सरिस्का अपूर कृष्ण श्रीवास्तव, थानागाजी के पुलिस उप अधीक्षक सुगड सिंह और तहसीलदार अभिषेक कुमार ने स्कूली छात्र-छात्राओं की वन एवं वन्यजीव सुरक्षा एवं जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. कस्बे में रैली ने वन एवं वन्यजीव सुरक्षा एवं जागरूकता का संदेश दिया गया. इसके बाद बी.एम. एकेडमी थानागाजी के 150 विधार्थी, मदर डी.एकेडमी थानागाजी के 85 विद्यार्थी एवं गंगा स्कूल थानागाजी के 50 स्कूली छात्र छात्राओ कुल 285 स्कूली छात्र छात्राओं एवं अध्यापको को पार्क भ्रमण कराया गया.

सरिस्का पार्क भ्रमण के दौरान जितेन्द्र सिंह चौघरी क्षेत्रीय वन अधिकारी सरिस्का द्वारा सभी छात्र-छात्राओ को वन्यजीवो एवं वनस्पति के बारे मे जानकारी दी गई. स्कूली छात्र-छात्राओ ने सांभर, चीतल, जंगली सुअर, मगरमच्छ, मोर आदि वन्यजीवों को प्रत्यक्ष रूप से देखा. आज सरिस्का में सुबह एवं साय: की पारी में सभी पर्यटक वाहन जिप्सी, केन्टर फुल है. सुबह की पारी में घाणका वनक्षेत्र में पर्यटकों को बाघ एस. टी. 21 की अच्छी साईटिंग हुई. जिसे देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हुए.