गुलमर्ग में शीतकालीन खेलों से जम्मू कश्मीर में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा- PM मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि गुलमर्ग में ‘खेलो इंडिया’ राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के आयोजन से जम्मू कश्मीर में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.

मोदी ने ट्वीट किया कि तीसरे ‘खेलो इंडिया’ राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं. ये खेल गुलमर्ग के खूबसूरत परिवेश में आयोजित किए जा रहे हैं.

जम्मू कश्मीर की आर्थिक मदद करता रहेगा:
प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे जम्मू कश्मीर में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को गुलमर्ग में खेलों के इस तीसरे संस्करण की शुरुआत की घोषणा की. उन्होंने इस मौके पर कहा कि उनका मंत्रालय जम्मू कश्मीर की आर्थिक मदद करता रहेगा और इसे सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करेगा. सोर्स-भाषा