जयपुर: राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. कल राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान में गिरावट होने से रात में सर्दी बढ़ गई है. शेखावाटी क्षेत्र में रात का तापमान फिर से सिंगल डिजिट में आ गया है.
माउंट आबू में तापमापी का पारा 2.5 डिग्री पर पहुंच गया. कल के मुकाबले आधे डिग्री का आज परिवर्तन है. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. कई लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं. 2 दिसंबर के बाद कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार हैं.
फतेहपुर में गिरा रात का तापमान:
फतेहपुर में भी रात का तापमान काफी ज्यादा गिर गया है. सीजन में पहली बार 5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. तीन दिन मौसम सामान्य रहने के बाद सर्दी का असर तेज हो गया है.मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान गिरने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर कोहरे का असर रह सकता है.