राज्यसभा की कर्यवाही स्थगित, लोकसभा में होगी संविधान पर बहस, BJP की तरफ से राजनाथ सिंह तो कांग्रेस से प्रियंका होंगी पहली वक्ता

राज्यसभा की कर्यवाही स्थगित, लोकसभा में होगी संविधान पर बहस, BJP की तरफ से राजनाथ सिंह तो कांग्रेस से प्रियंका होंगी पहली वक्ता

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. राज्यसभा की कार्यवाही को शुरू होते ही कुछ देर बाद सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई. वहीं लोकसभा की कार्यवाही अभी जारी है. राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जमकर हंगामा देखने को मिला.

राज्यसभा में सभापति धनखड़ और खरगे के बीच काफी बहस हुई. इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, झुकता नहीं हूं. विपक्ष ने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं. मैंने बहुत कुछ बर्दाश्त किया है है. मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी की इज्जत करता हूं. मैंने कभी सम्मान देने में कोई कमी नहीं रखी. मैं देश के लिए मर जाऊंगा, मिट जाऊंगा. आप मुझसे मिलने का वक्त तो निकालें मैं आपसे जरूर मलुंगा. 

वहीं मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आप किसान के बेटे हैं तो मैं मजदूर का बेटा हूं. आप विपक्षी सांसदों को अपमान करते हैं. सदन चलाना सभापति की जिम्मेदारी है. आप सदन परम्परा के साथ चलाएं. हम आपकी तारीफ सुनने के लिए सदन में नहीं आए हैं. 

वहीं लोकसभा के लिए अगले दो दिन काफी अहम हैं. क्योंकि 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर चर्चा होनी है. दोपहर 12 बजे से संविधान पर चर्चा शुरू होगी. इसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी पहली वक्ता होंगी.