जयपुर: राजस्थान में मानसून सीजन खत्म होने के साथ ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. बारिश का दौर थम गया है. और दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है. मौसम विभाग का अक्टूबर में भी औसत से ज्यादा बारिश का अनुमान है. अक्टूबर में तापमान सामान्य से अधिक रहने से तेज गर्मी का पूर्वानुमान है.
कल राजस्थान के सभी शहरों में मौसम साफ रहा और धूप निकली. जयपुर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर, बारां, डूंगरपुर, करौली, जालोर और अजमेर में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री ऊपर दर्ज हुआ.
सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर और फलोदी में 39.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं जैसलमेर, बाड़मेर में भी कल 39 डिग्री से ऊपर अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.