Asian Games 2023: एशियन गेम्स के आगाज के साथ फुटबॉल में भारत-चीन आमने सामने, जानें हेड टू हेड किसका पलड़ा भारी

नई दिल्लीः चीन की मेजबानी में आज से एशियन गेम्स का आयोजन होना है. टूर्नामेंट 19 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेला जाना है. टूर्नामेंट में आज भारतीय़ टीम के दो बड़े मैच देखने को मिलने वाले है. भारत 2 इवेंट्स में खेलते हुए दिखाई देगी. जिसमें एक मैच फुटबॉल का होगा. जहां टीम का सामना मेजबान चीन से होगा. जबकि दूसरा मैच कंबोडिया के खिलाफ बॉलीवाल में खेला जाएगा. 

हालांकि इस बार भारतीय टीम बिना अभ्यास के मैदान पर उतरती नजर आयेगी. क्योंकि अंतिम क्षणों में टीम के ऐलान के कारण प्लेयर्स को अपनी तैयारी का अधिक मौका नहीं मिला है. वहीं दोनों टीमों के बीच टक्कर की बात करें तो इससे पहले भारत और चीन के बीच एशियन गेम्स में आखिरी मुकाबला साल 2002 में खेला गया था और उसमें भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

भारतीय फुटबॉल टीमः
गुरमीत सिंह, धीरज सिंह मोइरांगथेम, सुमित राठी, नरेंद्र गहलोत, अमरजीत सिंह कियाम, सैमुअल जेम्स, राहुल केपी, अब्दुल रबीह अंजुकंदन, आयुष देव छेत्री, ब्राइस मिरांडा, अजफर नूरानी, ​​रहीम अली, विंसी बरेटो, सुनील छेत्री, रोहित दानू, गुरकीरत सिंह, अनिकेत जाधव.