विश्व मौसम संगठन की चेतावनी, अब तक के रिकॉर्ड में 3 सबसे गर्म वर्षों में से एक होगा 2025

विश्व मौसम संगठन की चेतावनी, अब तक के रिकॉर्ड में 3 सबसे गर्म वर्षों में से एक होगा 2025

नई दिल्लीः विश्व मौसम संगठन (WMO) ने चेतावनी जारी की है. जिसको जानकर आपकी भी चिंता बढ़ने वाली है. क्योंकि अब तक के रिकॉर्ड में 3 सबसे गर्म वर्षों में से 2025 एक होगा. 2025 में भी 2024 की तरह तापमान बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा. 

2025 में ग्रीनहाउस उत्सर्जन के पिछले रिकॉर्ड टूटेंगे. WMO ने 2024 को अब तक के सबसे गर्म वर्षों में शामिल किया था. 2023 में 1.45 डिग्री सेल्सियस समुद्र की सतह का तापमान बढ़ चुका है. समुद्र की सतह का तापमान 1.5 डिग्री तक सीमित रखने का लक्ष्य है. पेरिस समझौते ने तमाम देशों ने इस पर सहमति जताई थी.