बांसवाड़ाः बांसवाड़ा से हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक पूर्व प्रेमी ने महिला टीचर की हत्या कर दी. बांसवाड़ा के कलिंजरा बस स्टैंड पर महिला पर तलवार से हमला किया था. दरअसल सुबह 11:30 बजे महिला बस का इंतजार कर रही थी. इस दौरान आरोपी महिपाल कार से पहुंचा और मौका देख उसने तलवार से महिला के पेट पर वार कर दिया.
इसके बाद आरोपी की कार पेड़ से टकरा गई. और कार मौके पर छोड़कर भाग गया. पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला मौके पर पहुंचे. वहीं अब पुलिस को घटना का CCTV फुटेज मिल गया है. जिसके बाद पुलिस ने कार जब्त की है. नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश जारी है. बागीदौरा डिप्टी संदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका छियाखूंटा में संस्कृत टीचर थी. और वो सुबह बस का इंतजार कर रही थी. इस दौरान आरोपी महिपाल कार से पहुंचा और तलवार से महिला के पेट पर वार कर दिया.